Sushant Singh Rajput hanged himself on 14 June. According to the police, Sushant was in depression for the last 6 months. Now Sushant's creative manager Siddharth Pithani told that for some time Sushant had asked him to leave. He was not with Sushant for anything. Creative manager Siddharth Pithani said in his statement that he was not with Sushant between October 2019 to January 2020. According to Siddharth Peethani, he was in depression when Sushant Singh Rajput asked him to leave in October. But back in January, he recalled his creative manager Siddharth Pithani with his team.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. अब सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी ने बताया कि कुछ समय के लिए सुशांत ने उन्हें जाने के लिए कह दिया था. वो कुछ के लिए वो सुशांत के साथ नहीं थे. क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी ने अपने बयान में कहा कि वो अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के बीच में सुशांत के साथ में नहीं थे. सिद्धार्थ पीठानी के मुताबिक, अक्टूबर में जब सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें जाने के लिए कहा उस दौर में वो डिप्रेशन में थे. लेकिन जनवरी में वापस उन्होंने अपने क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी को उसकी टीम के साथ वापस बुला लिया.
#SushantSinghRajputSidharthPithani